तुर्की ओपी क्षेत्र के सुमेरा गांव के मुखिया पति मो. अलीशान ह’त्याकांड में पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तीन नामजद आ’रोपितों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी कर दिया गया है। एक दिन पूर्व केस के आइओ सदर थानेदार राजेश्वर प्रसाद ने आरोपित प्रेम साह, अमर साह और राजा बाबू गुप्ता की गि’रफ्तारी को लेकर वारंट निर्गत करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। वारंट जारी होने के बाद गिर’फ्तारी को लेकर शुक्रवार को कई जगहों पर छापेमारी की गई। लेकिन, सभी फरार मिले। पुलिस का कहना है कि फरार रहने की स्थिति में तीनों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। तीनों गांव छोड़कर फरार हैं। सिटी एसपी और नगर डीएसपी ने भी कई बार आ’रोपितों की गि’रफ्तारी को लेकर छापेमारी की। लेकिन, कोई पकड़ा नहीं गया। तीनों के घर पर केवल महिलाएं हैं। पूछताछ करने के बाद टीम वहां से लौट गई थी। परिजन भी आ’रोपितों को हाजिर करने का दबिश पुलिस बना रही है। घ’टना में मुखिया पति के एक करीबी को भी पुलिस खोज रही है। वह भी ह’त्या के बाद से फरार बताया गया है। पुलिस को आशंका है कि उक्त करीबी ने लाइनर का काम किया है।
पसरा रहा सन्नाटा, पुलिस करती रही गश्ती : घटना के चौथे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। एहतियातन तैनात किए गए मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और जवान गश्ती करते रहे। मुखिया पति की हत्या के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया था। इसे देखते हुए काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई थी।
फुटेज से नहीं मिल रहा सुराग : घटनास्थल से आधा किलोमीटर के रेडियस में कोई सीसी कैमरा नहीं लगा हुआ है। इससे अपराधियों का कोई फुटेज पुलिस को नहीं मिल रहा है। गांव के दूसरी छोड़ पर तीन दुकानों में कैमरा लगा हुआ है। लेकिन, उक्त कैमरा सड़क की दिशा में नहीं है। इसलिए अपराधियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, पुलिस ने एक अज्ञात की पहचान कर ली है। वह शहर के एक कुख्यात का शागिर्द है।
चार को हिरासत में लेकर एसआइटी कर रही पूछताछ
एसएसपी मनोज कुमार द्वारा घटना के उद्भेदन के लिए गठित एसआइटी चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सभी को कुढ़नी और पताही इलाके से उठाया गया। चारों से पूछताछ में अपराधियों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। इसी आधार पर टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। मोतिहारी, वैशाली और समस्तीपुर पुलिस से भी संपर्क कर अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
एसएसपी ने दिया आठ बिंदुओं पर जांच का निर्देश
एसएसपी मनोज कुमार ने केस के आइओ को आठ बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया है। इसमें पुरानी अदावत, वर्चस्व, राजनीतिक विवाद, व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता समेत अन्य बिंदु शामिल हैं। इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान जारी है। डीआइयू, टेक्निकल सेल की टीम समेत कई इंस्पेक्टर को इस घटना का उद्भेदन करने का जिम्मा सौंपा गया है।
भाजपा नेताओं ने एसएसपी को दिया ज्ञापन
हत्या मामले में कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता का नाम घसीटे जाने पर उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को एसएसपी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देने वालों में नितेश कुमार, सुरेश कुमार चौधरी भोला, अमिताभ कुमार, योगेश कुमार टिंकू समेत अन्य शामिल थे।
Input : Dainik Jagran