राज्य में नगर निकाय आम चुनाव, 2022 के तहत 18 दिसंबर को पहले चरण और 28 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। मुजफ्फरपुर नगर निगम का चुनाव दूसरे चरण में 28 को होगा। वहीं, पहले चरण के मतदान के बाद मतगणना 20 दिसंबर को और दूसरे चरण की मतगणना 30 दिसंबर को होगी। बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह जिलाधिकारी को निर्देश दिया।
आयोग के अनुसार पटना उच्च न्यायालय के चार अक्टूबर को दिए गए न्यायादेश के आलोक में नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 की प्रक्रिया/तैयारी में आवश्यक संशोधन की जरूरत को लेकर पहले चरण के 10 अक्टूबर एवं दूसरे चरण के 20 अक्टूबर के मतदान को तत्काल स्थगित कर दिया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पटना उच्च न्यायालय द्वारा सिविल रिव्यू के संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा गठित ‘समर्पित आयोग (डेडिकेटेड कमीशन) का प्रतिवेदन नगर विकास एवं आवास द्वारा 30 नवंबर 2022 को राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराया गया है।
नगर निकाय चुनाव की घोषणा 09 सितंबर को हुई थी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान 09 सितंबर को किया गया था। दो चरणों में 10 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को चुनाव कराया जाना था। प्रथम चरण के चुनाव को लेकर 10 सितंबर से 19 सितंबर तक नामांकन और मतदान 10 अक्टूबर को एवं 12 अक्टूबर को मतगणना की तिथि तय की गयी थी। इस चरण में 88 नगर पंचायत के लिए मतदान होना था। दूसरे चरण के लिए नामांकन की तिथि 16 सितंबर से 24 सितंबर निर्धारित की गयी थी। इस चरण के लिए नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 27 सितंबर से 29 सितंबर तय की गयी थी। जबकि 20 अक्टूबर को दूसरे चरण का मतदान और 22 अक्टूबर को चुनाव परिणाम निर्धारित था।
पहला चरण
नगर परिषद संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर, फुलवारीशरीफ, मोकामा, फतुहा, बख्तियारपुर,बिहटा,
नगर पंचायत पालीगंज, पुनपुन,
दूसरा चरण
नगर निगम पटना, आरा, सासाराम, बिहारशरीफ, गया, छपरा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, बेतिया, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर, बेगूसराय, भागलपुर।
निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को ये निर्देश दिए…
1. पूर्व में आम चुनाव हेतु अधिसूचित 224 नगर निकायों का निर्वाचन संपन्न कराया जाए। मतदान एवं मतगणना का समय पहले जैसा ही रहेगा।
2. सभी पदों हेतु किए गए नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच एवं नामांकन वापसी के बाद चुनाव कराया जाएगा।
3. यदि किसी जगह भ्रम की स्थिति पैदा हो, तो आयोग से इस संबंध में यथाशीघ्र मार्गदर्शन प्राप्त की जाएगी।
4. नगरपालिका निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि से आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता प्रभावी है मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा के पश्चात यह स्वत समाप्त हो जाएगी।