बिहार के ऋषि राज ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया, उनका चयन N/Core और Cisco द्वारा 3rd इनक्यूबेटर प्रोग्राम में हुआ है। इनक्यूबेटर प्रोग्राम के तहत ऋषि और उनके सोशल स्टेटस मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन को 6 माह की ट्रेनिंग और कुछ राशि दी जाएगी। इनक्यूबेटर प्रोग्राम में हर साल पूरे भारत से 10 स्टार्टअप्स को चुना जाता है जो आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर समाज से गरीबी दूर करने का प्रयास करते हैं। मुस्कान ड्रीम्स के साथ-साथ हमसफर ड्राइवर सेफ्टी फाउंडेशन एनर्जी हार्वेस्ट ट्रस्ट और 8 अन्य स्टार्टअप्स को N/Core और Cisco जैसी टेक्निकल कंपनी के मेंटर्स ने चुना है।

5 साल पुरानी मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन का मुख्यालय वैसे तो मध्य प्रदेश के ग्वालियर में है पर काम देश के कुछ अलग अलग हिस्सों में भी किया गया है। मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन प्रमुख रूप से सरकारी स्कूलों को डिजिटल स्कूल में तब्दील करने का काम करती है। अभी तक मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने मध्यप्रदेश मे लगभग 100 सरकारी स्कूलों और 130 शालाओं को डिजिटल बनाया चुकी है।  इस पहल मे इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, गुरुग्राम, नॉएडा मे कार्य किया गया हैं।

ऋषि राज बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं और श्री पंकज कुमार सिंह के सुपुत्र है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल में हुई है और उच्चतर शिक्षा शहर के होली मिशन में हुई है। अपने शुरुआती दिनों में सारी स्कूलों के अनुभव और पीड़ा को समझते हुए उन्होंने सरकारी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को बदलने की ठानी। इस काम में उनका साथ संस्था के संस्थापक अभिषेक दुबे दे रहे हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD