मुजफ्फरपुर समेत सूबे के 14 जिलों में शनिवार को ज’बर्दस्त बारिश की आ’शंका को देखते हुए रे’ड अ’लर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी चे’तावनी में कहा गया है कि इन जिलों के एक या दो स्थानों पर 21 सेमी से भी अ’धिक बारिश हो सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को आला अधिकारियों के साथ पूरी स्थि’ति की समी’क्षा की।
वे शुक्रवार को भी जिलों की तैयारी की समीक्षा करेंगे। हाल के दिनों में बारिश का लेकर यह एक बड़ा अलर्ट है। इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने संबंधित जिलों के डीएम के साथ वीडियो कांॅफ्रेंसिंग कर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा।
बारिश का अलर्ट भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने तीन श्रेणी में जारी किया है। दूसरी श्रेणी में वैसे जिले हैं, जहां 28 को जिले के एक से दो स्थानों पर बारह से बीस सेमी तक बारिश होगी। इन जिलों में पूर्णिया, कटिहार, वैशाली, बांका, भागलपुर, बक्सर और भोजपुर शामिल हैं।
12 जिलों में सात से 11 सेमी वर्षा के आसार : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने तीसरी श्रेणी में मुंगेर, जमुई, नालंदा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, अरवल, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय जिले को रखा है। इन जिलों में 28 को एक या फिर दो जगहों पर सात से 11 सेमी तक बारिश होगी।
इन जिलों में हो सकती है जबर्दस्त बारिश
मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा।
चार दिनों तक हो सकती वर्षा, प्रशासन सतर्क
भारी बारिश की आशंका को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। अगले तीन-चार दिनों तक कहीं अच्छी तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में 90 व जिले में 60 मिमी बारिश को रिकॉर्ड किया है। लगातार बारिश हुई तो बीते पांच साल में सितंबर में हुई सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड टूट सकता है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल सत्तार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से राज्य के लिए मानसूनी रेखा बनी है। इसके कारण अगले तीन दिन तक तराई के क्षेत्रों में भारी एवं मैदानी क्षेत्रों में अच्छी वर्षा हो सकती है।
Input : Dainik Jagran
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)