अहियापुर इलाके में छात्रा को जिं’दा ज’लाने वाले को फां’सी की स’जा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को लोगों ने अखाड़ाघाट रोड जाम किया। लोगों ने सड़क पर टायर ज’लाकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सुबह दस बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक सरैयागंज- जीरोमाइल रोड पर ट्रैफिक ठप रहा। जंक्शन, अस्पताल व जरूरी कामों से बाजार जाने वाले लोगों को परेशानी हुई।

सूचना के बाद नगर थाना पुलिस व सिकंदरपुर ओपी पुलि’स की टीम मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। लोगों ने युवती को जिं’दा ज’लाने में शामिल सभी आ’रोपितों को अवि’लंब गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही मुख्य आरोपित को अविलंब फां’सी की स’जा देने की मांग जोरशोर से उठाया। लोगों ने कहा कि म’हिलाओं की सु’रक्षा में ला’परवाही बरती जा रही है।

आ’रोपितों पर सख्ती से कार्रवाई नहीं की जाती है। इससे जिले में ब’च्चियों, यु’वतियों व म’हिलाओं के साथ अ’त्याचार की घ’टनाएं बढ़ी है। ग्रामीण इलाकों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी गैं’गरेप, ह’त्याएं व जिं’दा ज’ला देने की घ’टनाएं सामने आ रही है। दो’षियों को फां’सी की स’जा दि’लाने की मां’ग को लेकर लोग दो घंटें तक नारेबाजी करते रहे। इसमें अधि’कांश युवक था। मांगों के समर्थन में लोग कार्ड बोर्ड लिए थे। ओपी प्रभारी ओमप्रकाश व दारोगा जितेंद्र कुमार ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर जाम को हटवाया।

टॉल फ्री नंबर जारी करने की मांग

संकट में फं’सी यु’वतियों व ब’च्चियों के सु’रक्षा के लि’ए प्रभावशाली टॉल फ्री नंबर जारी करने की मांग युवकों ने की। अखाड़ाघाट रोड में जाम कर प्रदर्शन कर रहे युवकों ने कहा कि सं’कट के दौरान म’हिलाओं को सु’रक्षा नहीं मिल पाती है। सरकार व पुलिस को एक टॉल फ्री नंबर जारी करनी चाहिए। यह 24 घंटें व सप्ताह में सातों दिन प्रभावी है। युवतियों व बच्चियों द्वारा कॉल करते ही पु’लिस मौके पर पहुंचे। यह नंबर नियमित रुप से सभी इलाकों में सार्वजनिक किया जाए।

Input : live Hindutan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD