कोरोना की इस आंधी में क्या आप भी अपने और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए मास्क मैनेज करने में असफल हो गए। इससे परेशान चल रहे हैं। तो, चिंता छोड़ें और देसी जुगाड़ अपनाएं। जी हां, आपके घर में पड़ा हुआ गमछा इस समस्या का समाधान है। यह कोरोना वायरस के संक्रमण से आपको बचाने में समर्थ है।

गमछा या रुमाल काे प्रयोग में लाएं

कोरोन का भय इस कदर हावी है कि हर आदमी मास्क का खरीदार बना है। बाजार से मास्क लगभग गायब हो गए हैं। जिसके पास हैं वे दो से तीन गुणा अधिक कीमत वसूल रहे हैं। इस स्थिति के बीच सिविल सर्जन डाॅ.एसपी सिंह ने कहा कि मास्क पहनना सभी के लिए जरूरी नहीं है। यह उनके लिए है जो या तो कोरोना की जद में हैं या संदिग्ध हैं। यदि आप इससे पीडि़त से मिलने जा रहे हों तो इससे पहनें अन्यथा इसकी जरूरत नहीं है। यदि अभी मास्क नहीं मिल रहे तो परेशान न हों। गमछा या रुमाल काे प्रयोग में लाएं। जब छींक या खांसी हो नाक या मुंह के सामने इसे रख लें। संक्रमण रोकने में यह भी सक्षम है। मास्क की चिंता नहीं करें। यह बीमारी हवा से नहीं फैलती है। संक्रमित के संपर्क में आने से फैलती है। इसलिए भयाक्रांत होने की नहीं वरन जागरूक होने की जरूरत है।

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन भी कर रहा सजग

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में दवा व मास्क की उपलब्धता को लेकर मंथन हुआ। एसोसिएशन के प्रदेश संयुक्त सचिव दिलीप जालान ने बताया कि मास्क व सैनिटाइजर विक्रेताओं से अपील है कि वे क्रेता को अपने परिवार का सदस्य मानें। ज्यादा कीमत में न माल खरीदें और न ही बेचें। अगर, कोई थोक विक्रेता ज्यादा कीमत मांगे तो अविलंब सूचना दें। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मास्क पीडि़त के लिए रहने दें

आम आदमी भी सहयोग करें। मास्क के लिए परेशान न हों। यह उन्हें उपलब्ध कराएं जो संक्रमित हैं या इसके संदिग्ध हैं। गमछा या रुमाल का प्रयोग करें तो बचाव होगा। अगर, चिकित्सक किसी को सलाह देते हैं तो वह मास्क का प्रयोग अवश्य करें। हाथ साफ करने के लिए साबुन व डेटॉल का उपयोग करना चाहिए। बैठक में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार साहू, सचिव संजीव कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष नवरत्न ढांढारिया, संगठन सचिव सुनील कुमार आदि शामिल हुए। एसोसिएशन भी लोगों को जागरूक कर रहा है

Input ; Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD