Bihar Police SI Recruitment 2019: ब‍िहार पब्‍ल‍िक सबऑर्ड‍िनेट सर्व‍िस कमीशन सब इंस्‍पेक्‍टर के 212 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जान‍िये, सेलेक्‍शन क्‍या प्रक्रिया होगी और क‍ितनी सैलरी प्राप्‍त होगी.

Bihar Police SI Recruitment 2019:बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने एनफोर्समेंट सब इंस्‍पेक्‍टर पदों के ल‍िये आवेदन मांगे हैं. योग्‍य उम्‍मीदवार BPSSC की आध‍िकार‍िक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्र‍िया 03 द‍िसंबर 2019 यानी आज शुरू होकर 06 जनवरी 2020 तक चलेगी. बता दें क‍ि इस भर्ती प्रक्रिया के जर‍िये 212 पदों पर भर्त‍ियां होंगी.

आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू : 03 द‍िसंबर 2019
आवेदन करने की आख‍िरी तारीख: 06 जनवरी 2020

BPSSC Sub Inspector: पदों का व‍िवरण
प्रवर्तन उप निरीक्षक (Enforcement Sub Inspector) : 212

BPSSC Sub Inspector: सैलरी
चयन‍ित उम्‍मीदवारों को 35,400 से 112400 तक की सैलरी प्राप्‍त होगी.

BPSSC Sub Inspector Post: योग्‍यता

शैक्षणिक योग्‍यता: किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएशन क‍िया हो.

BPSSC Sub Inspector Post: उम्र सीमा
पुरुष:
जनरल – 21 से 42 साल
EWS – 21 से 42 साल
BC/EBC – 21 से 45 साल
SC/ST – 21 से 47 साल

मह‍िला:
जनरल – 21 से 42 साल
EWS – 21 से 42 साल
BC/EBC – 21 से 42 साल
SC/ST – 21 से 47 साल

BPSSC Sub Inspector Post: चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा), शारीरिक सहनशक्ति परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा.

BPSSC Sub Inspector Post: चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा), शारीरिक सहनशक्ति परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा.

BPSSC Sub Inspector Jobs 2019: ऐसे आवेदन करें
योग्‍य उम्‍मीदवारों को आवेदन करने के ल‍िये आध‍िकार‍िक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा. 03 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है और 06 जनवरी तक चलेगी.

BPSSC Sub Inspector Post: एप्‍ल‍िकेशन फीस
पुरुष:
जनरल – 700/-
EWS – 700/-
EBC/BC – 700/-
SC/ST – 400/-

मह‍िला:
जनरल – 700/-
EWS – 700/-
EBC/BC – 700/-
SC/ST – 400/-

Bihar Police SI ऑनलाइन आवेदन: डायरेक्‍ट ल‍िंक आज एक्‍ट‍िवेट होगा : http://www.bpssc.bih.nic.in/

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD