डुमरी के दूबे टाेले में लेबर ठेकेदार वरुण कुमार मुन्ना व उनके किराएदार संजय पासवान के घर हुई ड’कैती मामले में पुलिस 1 सप्ताह बीतने के बाद भी अ’पराधियों का सुराग नहीं ढूंढ सकी है। सदर इलाके में 8 माह के भीतर ड’कैती की यह तीसरी घ’टना है। बीते मार्च में ड’कैताें ने शेरपुर कायस्थ टाेला के स्वर्ण व्यवसायी विनाेद कुमार साेनी के घर 7 लाख रुपए की डकैती काे अंजाम दिया। व्यवसायी के पुत्र काे भी गाे’ली मा’र दी थी। तीसरी घटना अाठ माह पूर्व सदर थाना के बारमतपुर में दवा व्यवसायी राजू रंजन के 7 वर्षीय पुत्र अार्यन राज काे कब्जे में लेकर लाखाें रुपए की संपत्ति लू’ट ली थी। विराेध करने पर पि’स्टल के बट, राॅड से मा’रपीट कर दाेनाें काे गंभीर रुप से घा’यल कर दिया था। बीते शनिवार काे डुमरी दूबे टाेला में वरुण कुमार मुन्ना के यहां हुई ड’कैती में कच्छा-बनियान गिराेह के बद’माश थे। ड’कैताें ने उसके यहां से करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति लू’ट ली थी।
मिठनपुरा इलाके के राजपूत टाेला निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी के घर बीते माह हुए डकैती मामले में भी पुलिस काे काेर्इ सुराग हाथ नहीं लग सका है। अाधा दर्जन की संख्या में पहुंचे डकैताें ने पिस्टल के बल पर परिवार के लाेगाें काे बंधक बनाकर करीब 5 लाख की संपत्ति लूट ली थी। डकैताें में एक सरगना था जिसे उसके साथी बाबा बाेलकर संबाेधित कर रहे थे। बाबा गिराेह ने इससे पहले रज्जूसाह लेन में चाॅकलेट व्यवसायी के घर सीबीअाई अधिकारी बनकर 20 लाख की डकैती काे अंजाम दिया।
हिस्ट्रीशीटर डकैताें की सूची बनाई गई है। माेडस अाॅपरेंडी के अाधार पर शातिराें काे चिह्नित करने की कवायद है। इसके लिए पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही शातिराें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की जाएगी। – मुकुल रंजन, नगर डीएसपी
Input : Dainik Bhaskar