Home MUZAFFARPUR मुजफ्फरपुरः पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ 12 लाख कैश, पटना समेत मोतिहारी...

मुजफ्फरपुरः पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ 12 लाख कैश, पटना समेत मोतिहारी के तीन गि’रफ्तार

2175
0

बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले हर जिलें में गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरार पुलिस लगातार कुछ न कुछ पकड़ रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में ऐसी ही एक बड़ी रिकवरी होने की बात सामने आ रही है. दरअसल, पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार अहले सुबह यह चेकिंग अभियान चल रहा था इसी दौरान ये बड़ी रिकवरी हुई है.

 

मिल रही जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक पर विशेष पुलिस टीम ने एक करोड़ बारह लाख पचास हजार रुपये जब्त किये है. पुलिस टीम ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर अहियापुर थाने में पूछताछ कर रही है. एसएसपी के मुताबिक आयकर विभाग पटना से मिली सूचना पर मंगलवार की अहले सुबह करीब डेढ़ बजे छापेमारी की गयी है.

इस बड़ी रिकवरी के बाद एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि आयकर विभाग पटना से सूचना मिली थी कि कुछ लोग भारी मात्रा में नकदी लेकर मुजफ्फरपुर के रास्ते रक्सौल जानेवाले हैं. सूचना मिलते ही सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. इसमें डीआइयू के पदाधिकारी को शामिल किया गया. चांदनी चौक के पास देर रात रक्सौल जानेवाली बस को चेक किया गया.

तीन अलग-अलग गाड़ियों से बैग में कैश रखा देख पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिये गये तीनों लोगों में एक पटना और पूर्वी चंपारण के दो लोगों, एक घोड़ासहन और एक मोतिहारी के रहनेवाले हैं. अहियापुर थाने में कैश का मिलान किया गया है. पूछताछ में तीनों से संतोषजनक जवाब नहीं दिया है.

इधर, नकदी जब्त होने की सूचना मिलने पर आयकर विभाग के अधिकारी अहियापुर थाने पहुंचे. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. उम्मीद है कि पूछताछ के बाद कुछ साफ हो सकेगा. इधर सोर्स बता रहे हैं कि इस कैश को इलेक्शन के दौरान खर्च करने का प्लान था. इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया.

Input : Live Cities

Previous articleअजब प्यार की गजब कहानी, शादीशुदा प्रेमिका से युवक करना चाहता था शादी, लेकिन…
Next articleबाबा गरीबनाथ का महाशृंगार
I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.