ट्रेन से सफर करना है तो सुविधा स्पेशल ट्रेन से आराम से सफर कीजिए। आरक्षण काउंटर से बुकिंग शुरू है। रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए सुविधा स्पेशल ट्रेन शुरू की है। इसमें स्पेशल किराया लगेगा। इसमें एसी व स्लीपर श्रेणी के कोच लगेंगे। पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि मुजफ्फरपुर से 30 अक्टूबर को 04069 सुविधा स्पेशल ट्रेन चलेगी। मुजफ्फरपुर से दोपहर 2.15 बजे खुलेगी। जो हाजीपुर, सोनपुर छपरा सिवान थावे होकर दिल्ली के लिए रवाना होगी। दिल्ली से 82402 सुविधा ट्रेन 29 अक्टूबर को चलेगी। इसी रास्ते होकर मुजफ्फरपुर आएगी। इसके साथ ही नई दिल्ली से दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। नई दिल्ली से 22, 26, 30 अक्टूबर को चलेगी। नई दिल्ली से 82414 स्पेशल ट्रेन रात्रि 12.20 बजे चलेगी। नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी होकर दरभंगा आएगी। दरभंगा से 23, 27 व 31 अक्टूबर को सुबह 4.30 बजे चलेगी। इसी रास्ते होकर नई दिल्ली जाएगी। इसके साथ आनंद विहार से 23, 27 अक्टूबर को 82416 सुविधा स्पेशल ट्रेन चलेगी। आनंद विहार से रात्रि 11.45 बजे चलेगी। शाहपुर पटोरी, बरौनी होकर जोगबनी तक जाएगी।

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.