शुक्रवार को ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के भिखननपुरा में हुए बैंक ड’कैती में पु’लिस को बड़ी कामयाबी मिली है.गठित विशेष टीम ने छा’पेमारी कर महज 12 घंटों के भीतर ड’कैती का उ’द्भेदन कर लिया है.बता दें कि बैंक से लू’टी गई 75 हजार रुपये शुक्रवार की शाम ही वहां जां’च के दौरान ब’रामद कर लिया गया था. वही अप’राधी रुपये का बैग फेक भा’ग निकले थे.

इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मोतिहारी से एक अपराधी को दबोच लिया. छापेमारी में मोतिहारी जिले की टीम भी जिले के पुलिस के साथ थी. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर और दो लुटेरों को पकड़ा गया.इन सभी के पास से करीब 2 लाख रुपये, दो पिस्टल, बाइक समेत अन्य सामान बरामद किए गए.

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि बैंक लूट का उद्भेदन हो गया है. कुछ राशि की बरामदगी की गई है. लुटेरों से पूछताछ कर अभी कार्रवाई चल रही है.जल्द सब पर्दाफाश किया जाएगा.

मोतिहारी से सुमंत सिंह गिरफ्तार

एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के निर्देश पर मुजफ्फरपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को पताही थाना क्षेत्र अंतर्गत जिहुली सेकही टोला बांध से मुजफ्फरपुर में भारतीय स्टेट बैंक से शुक्रवार को दिनदहाड़े आठ लाख की लूट मामले में सुमंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. सैनिक पुत्र सुमंत सिंह के पास से बाइक और 70 हजार रुपये भी जब्त किए गए हैं.

सुमंत से पूछताछ के बाद उसको मुजफ्फरपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. छापेमारी में शामिल थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से अपराधियों ने शस्त्र का भय दिखाकर 8 लाख नकद और शाखा प्रबंधक के गले से सोने की चेन व अंगूठी भी अपराधियों ने लूट ली थी.घटना के बाद पुलिस ने मुजफ्फरपुर में वाहन जांच तेज कर दी.इसी दौरान थाना क्षेत्र के जिहुली गांव निवासी सुमंत सिंह ने लूट के बाद पैसे के बंटवारे कर अपनी बाइक अपाची से भागने की कोशिश की. पुलिस को देखकर वह मोटरसाइकिल और अपनी बैग छोड़कर भाग निकला.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD