27 नवम्बर से मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में सेना बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी. बता दे कि पहले दिन करीब पांच सौ से अधिक अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे. इसके लिए 8 जिलों से अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. सेना बहाली में अन्य पोस्ट के लिए तकरीबन 45000 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
पहले दिन 27 नवंबर को सिपाही फ़र्मा सहित कई पद के लिए अभ्यर्थी दौर लगयेंगे. अभ्यर्थियों को दौड़, मेडिकल एवं उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच होगी. मंगलवार को बिहार झारखंड के डीडीजी एच एस जग्गी ने चक्कर मैदान का निरीक्षण किया.साथ ही बताया कि 8 जिले (मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर के अभ्यर्थी सेना बहाली में शामिल होंगे.
उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील किया कि किसी भी दलाल के चक्कर में ना पड़े. सेना में बहाली अपने दम पर होती है. ना की किसी भी दलाल के कहने या सिफारिश पर होती हैं. उन्हों ने कहा की दलालों पर शख्त नजर रखी जा रही हैं. सीसीटीवी से विशेष निगरानी की जा रही है. वही अगर ऐसे दलाल पकड़े गए तो कारवाई की जयेगी.
उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को बधाई दिया है. साथ ही कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन ने बेहद ही अच्छे ढंग से काम किया है.जिसके लिए मैं उनका प्रशंसा करता हूं. इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर एआरओ के 50 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं दिया. साथ ही कहा कि एआरओ से लगभग पूरे देश में चयनित हुए सैनिकों ने अपना योगदान दिया है और दे रहे हैं. जिससे बिहार ही नहीं पूरे देश का नाम रौशन हो रहा है.