गोरखपुर से भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान एक रेस्टुरेंट में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अब राजनीति की अवधारण बदलने लगी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से यही कह रखा है कि वही वादे करें जिसे पूरा कर सकें और जब वादे करें तो इसे जरूर पूरा करें।

उन्होंने फिल्म से राजनीति में आने के अपने अनुभव साझा किया। कहा, फिल्मों में तो एसी रूम में कुछ डायलॉग बोलने होते हैं, लेकिन राजनीति का काम सख्त है। गांवों में भटकना पड़ता है। लेकिन, जब किसी का काम हो जाता है और उनके चेहरे पर खुशी आती है तो असीम खुशी मिलती है।

भोजपुरी अभिनेता ने कहा कि गोरखपुरी सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा भी जुड़ी है। ऐसे में मैं कोई कोताही नहीं करना चाहता। कुछ भी ऐसा काम नहीं करना चाहता जिससे उनकी प्रतिष्ठा खराब हो।फिल्म से राजनीति में आने वाले कलाकारों की कार्यशैली के बारे में भी उन्हाेंने टिप्पणी की। बोले, अभी तक लोग समझते थे,कलाकार है।

जीत हासिल करने के बाद चला जाएगा। लेकिन, मैंने इसको बदल कर रख दिया है। संसद में मेरी उपस्थिति सबसे बेहतर है। फिल्मों में पैसा-शोहरत सबकुछ मिल रहा था। लेकिन, मैंने राजनीति को इसलिए चुना क्योंकि मैंने बचपन में लोगों की परेशानी को महसूस किया था। अब जब मौका मिला है तो उनके लिए कुछ करना चाहता हूं। समाज काे कुछ देना चाहता हूं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD