संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा प्रतिष्ठित भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के वरिष्ठ ग्रेड के लिए हाल ही में आयोजित परीक्षा में स्थानीय निवासी आनंद सौरभ ने शीर्ष स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी भारत सरकार के आँख और कान माने जाते हैं और पीआईबी, डीएवीपी, प्रकाशन विभाग, आकाशवाणी, दूरदर्शन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में अपनी सेवाएं देते हैं।
गौरतलब है कि पत्रकारिता एवं जन-संचार की विशेषज्ञता वाली यूपीएससी द्वारा 72 सीटों के लिए हुई इस परीक्षा के लिए 15,000 से ज़्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन भरा था, जिनमें से विभिन्न भाषाओं के लिए करीब 700 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। पानी टंकी चौक निवासी श्रीमती प्रभा उपाध्याय और स्व. कृष्ण मोहन उपाध्याय के प्रथम सुपुत्र आनंद सौरभ ने सनशाइन प्रिपेटोरी हाई स्कूल और होली मिशन से दसवीं और बारहवीं करने के बाद देश के शीर्ष जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से विदेशी भाषा में स्नातक किया और फिर उनका दाखिला अग्रणी मीडिया संस्थान आईआईएमसी में हो गया।
तीन विदेशी भाषाओं के जानकार आनंद सौरभ ने अपने दस वर्षों से ज़्यादा के कैरियर में पीटीआई, आकाशवाणी जैसी प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। आकाशवाणी में उन्हें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के विभिन्न विदेशी यात्राओं में मीडिया शिष्टमंडल का हिस्सा बनने का मौका मिला।जामिया मिलिया इस्लामिया से सोशल मीडिया और जनस्वास्थ्य संचार पर पीएचडी कर रहे आनंद फिलहाल रोज़गार समाचार के अंग्रेजी संस्करण के सम्पादक के पद पर कार्यरत हैं।