खुशखबरी। HelloMyTaxi.in ने मुजफ्फरपुर कैब के साथ कैब सर्विस शुरू की है। ओला और उबर की तर्ज पर मुजफ्फरपुर में भी टैक्सी सर्विस आपको मुहैय्या होगी। HelloMyTaxi.in ने बड़े पैमाने पर गाड़ी मालिकों / कैब ड्राइवर का रजिस्ट्रेशन ड्राइव चलाया हुआ है। अगर आप भी अपनी गाड़ी से पैसा कमाना चाहतें है तो आप भी HelloMyTaxi.in पर जा कर आज ही रजिस्ट्रेशन कीजिए।
भारतेन्दु कुमार एवं अमित राज ने बताया कि “महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्टिफाइड ड्राइवरों को ही रखा गया है ताकि महिला यात्रियों की सुरक्षा कैब में सुनिश्चित हो सके। मुजफ्फरपुर कैब (HelloMyTaxi.in) के नाम से शहर में नई पहल की गई है। कैब सर्विस का लक्ष्य लोगों को एक भरोसेमंद राइड देना है।”
कैब में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए खास इंतजाम
इस कैब को चलाने का मकसद महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों को उनके गंतव्य स्थान पर समय से सुरक्षित पहुंचाना है। इसमें बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम किया गया है। अगर किसी बुजुर्ग और दिव्यांग को अस्पताल ले जाना है तो ये कैब सर्विस पहले बीमार लोगों को प्राथमिकता देगी। इस कैब में व्हील चेयर की सुविधा भी बुजुर्गों को मिलेगी।
साथ में ड्राइवर केयर टेकर का भी काम करेंगे। इसके लिए खास तौर उन्हें स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। अगर कोई बुजुर्ग बीमार है और उसके घर में उसे अस्पताल ले जाने वाला कोई नहीं है, तो ऐसी स्थिति में कैब के ड्राइवर उन्हें अस्पताल लेकर जाएंगे और उन्हें अस्पताल में केयर टेकर के रूप में दाखिल भी करवाएंगे।