तीन माह से रद्द लिच्छवी एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनों का परिचालन एक मार्च बुधवार से शुरू हो जाएगा। 14005/14006 अप व डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी व आनंद विहार टर्मिनल से एक मार्च से चलने लगेगी। 14524 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस अंबाला से एक मार्च से चलेगी। 14523 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस तीन मार्च से बरौनी से चलेगी।

14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस एक मार्च से अमृतसर से चलेगी। 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस तीन मार्च से जयनगर से चलेगी। 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 28 फरवरी से डिब्रूगढ़ से चलेगी। 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दो मार्च से चंडीगढ़ से चलेगी। 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस एक मार्च से अमृतसर से चलेगी। 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस तीन मार्च से बनमनखी से चलेगी। जयनगर व नई दिल्ली के बीच चलने वाली 12561/12562 अप व डाउन स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक मार्च से सप्ताह में सभी दिन चलेगी।

nps-builders

होली में लौटने वाले यात्रियों को सहूलियत

कोहरे के कारण तीन माह से रद्द ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से होली में घर लौटने व होली के बाद परदेस जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द होने से सीतामढ़ी के यात्रियों को मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर से दिल्ली की यात्रा करनी पड़ रही थी। अब यात्रियों को सीतामढ़ी से ही रोजाना दिल्ली के लिए ट्रेन की सुविधा शुरू हो जाएगी।

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *