आज मुज़फ़्फ़रपुर शहर के पूर्व मेयर की ह’त्या हुए पूरे 365 दिन यानी एक साल पूरे हो गए. इस एक साल में अनेकों गि’रफ्ता’रियां हुई लोग जे’ल भी गए. छूट कर बाहर भी आगये, एसएसपी तक का तबा’दला भी हो गया लेकिन नतीजा आज भी सि’फर है.

हम न पुलिस को दोष दे रहे न न्यायपालिका को लेकिन समीर की ह’त्या तो हुई है न, फिर सवाल उठता है ये हत्या किसने की क्यों की या करवाई???

आखिर कहां झोल है?? मुज़फ़्फ़रपुर में होने वाला हर घ’टना रहस्यमयी क्यों हो जाता है? समीर की ह’त्या का जब कारण पुलिस ने खोजना शुरू किया तो ये भी वही मामला निकला जैसा नवरुणा का मामला था जमीन वाला…..

Photo : BBC Hindi

कांड भी कुछ ऐसे ही उलझ कर रह गया नवरुणा का अपहरण भी सितंबर महीने में हुआ सात साल से ऊपर जाने को है मामला सुप्रीम कोर्ट में है फिर भी नतीजा कुछ नही. वैसा ही कुछ समीर कुमार के साथ भी हो रहा है इनकी भी हत्या सितंबर महीने में हुई इनके हत्या को भी साल लग गया, नतीजा कुछ नही तो फिर पुलिस न्यायपालिका प्रशासन मीडिया ये सब क्या कर रही है जो हर कांड एक रहस्यमयी कहानी बन कर रह जाता है?

आखिर वो कौन लोग है जिनके वजह से मुज़फ़्फ़रपुर में हो रही घटनाओं पर सिस्टम और सरकार पंगु बना हुआ है?

नोट: यह लेखक के निजी विचार है आप भी अपने विचार कमेंट बॉक्स में दे सकते है।

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

 

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD