मुजफ्फरपुर शहर से सटी दामोदरपुर स्थित दोनों रेल गुमटी स्थानांतरित की जाएगी। इसके लिए जगह की तलाश शुरू हो गई है। मुजफ्फरपुर-सुगौली डबल लाइन परियोजना के तहत दोनों गुमटियों पर एक अतिरिक्त लाइन बिछनी है। इसको लेकर रेलवे के निर्माण विभाग ने दोनों गुमटी को बंद कर नयी जगह पर गुमटी खोलने की आवश्यकता जतायी है।
मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड स्थित ब्रह्मपुरा के राहुलनगर की गुमटी नंबर 105 एवं मोतिहारी फोरलेन से सटी दामोदरपुर स्थित गुमटी नंबर 106 नयी जगह पर खोली जाएगी। दोनों गुमटी ब्रह्मपुरा, संजय सिनेमा रोड, राहुलनगर, ईदगाह चौक, दामोदरपुर व सदातपुर आदि इलाकों को जोड़ती है। पहले से बने रास्ते का उपयोग हो सके इसके लिए वर्तमान गुमटी के पास ही नये सिरे से गुमटी बनायी जा सकती है। भूमि अधिग्रहण के लिए रेलवे ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। नयी जगह पर गुमटी खुलने के बाद दामोदरपुर इलाके से अतिरिक्त रेल लाइन बिछायी जाएगी। 101 किमी लंबी मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हाल में ही रेलखंड के चकिया- पीपरा-जीवधारा के मध्य दोहरीकरण परियोजना के तहत बनी नई रेल लाइन को मंजूरी दी गई थी।
इस वर्ष के अंत तक 09 किमी लंबे सेमरा-सुगौली तथा 16 किमी लंबे पिपराहां-महवल रेलखंड का दोहरीकरण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। इसके लिए गुमटी, स्टेशन भवन व पुल-पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है। परियोजना के तहत बीबीगंज व माड़ीपुर में नये सिरे से रोड ओवरब्रिज बनाना है। इसके लिए निर्माण कार्य जारी है।
Source : Hindustan