श्रावणी मेले में नगर निगम के स्तर से भी कांवरिया रूट को रोशन किया जाएगा। रामदयालु से लेकर छाता चौक से सटे बाबा गरीबनाथ मंदिर तक कांवरिया रूट में लाइटिंग की व्यवस्था होगी। इसको लेकर नगर निगम की टीम के द्वारा संबंधित रूट का सर्वे किया जा रहा है। प्रमुख जगहों पर जेनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था भी रहेगी। इसके अलावा बिजली विभाग के स्तर से भी निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी।
कांवरिया रूट पर निगम के स्तर से सड़क किनारे खुले नालों को ढंका जाएगा। इसको लेकर वार्ड जमादार व सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा उन जगहों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां स्लैब लगाए जाने की आवश्यकता है। फिर संबंधित जगहों पर स्लैब रखे जाएंगे। इसको लेकर सफाई शाखा व संबंधित पदाधिकारियों को समय पर काम पूरा करने की हिदायत दी गई है। पूर्व से भी वार्ड स्तर पर खुले नालों पर स्लैब रखे जा रहे हैं। नगर आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि श्रावणी मेले को लेकर कांवरिया रूट में लाइट व नालों पर स्लैब रखने के साथ ही अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं।
Source : Hindustan