मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड ने कूरियर सर्विस सेंटर के कर्मी होने का झांसा देकर एक व्यक्ति के बैंक खाते से 75 हज़ार के करीब रुपया लिया। पीड़ित व्यक्ति की पहचान चंद्रशेखर साह के रूप में हुई है। उनके बैंक खाते से साइबर फ्रॉड ने 74,798 रुपये उड़ा लिये। इसे लेकर पीड़ित ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को जानकारी में बताया कि वह बालूघाट वार्ड 15 का निवासी है। गैस चूल्हा मरम्मत करने का काम करते हैं। बीते 27 मार्च को मोबाइल पर एक कॉल आयी। कॉल करने वाले ने कहा कि वह कोलकाता से बोल रहा है अगर कोई समस्या है तो बताए।
चंद्रशेखर ने कॉल करने वाले को बताया कि उसका कार्ड काम नहीं कर रहा है। इसके बाद चंद्रशेखर के मोबाइल पर लिंक आया और फ्रॉड ने दो रुपये भेजने को कहा। दूसरे दिन 28 मार्च को उनके बैंक खाते से 49,999, 23,999 व 800 रुपये की निकासी हो गई। निकासी का कोई मैसेज भी नहीं आया। मामले को लेकर थानेदार श्रीराम सिंह ने कहा है कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
मुजफ्फरपुर नाउ आपसे अपील करता है कि साइबर फ्रॉड से सतर्क रहे। किसी भी व्यक्ति को फोन पर अपने बैंक डिटेल्स की जानकारी न दे।