भारत बंद के मद्देनजर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। शहर और इसके आसपास के 58 संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। इनके साथ चार सशस्त्र बल और पांच लाठी बल की टीम भी तैनात की गई है। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि की है। क्रीमीलेयर के मुद्दे पर कई संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती है।
बंद के दौरान मुजफ्फरपुर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से पूरे जिले की स्थिति की निगरानी की जाएगी। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, थानों, ओपी और चौकी प्रभारियों को लगातार क्षेत्र में गश्त पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिलावासियों को किसी भी अफवाह या वायरल वीडियो से दूर रहने की अपील की गई है। बुधवार सुबह छह बजे से आईसीसीसी में स्थापित कंट्रोल रूम से निगरानी शुरू होगी। इसके अलावा, पेट्रोलिंग पार्टी के साथ दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे।
रेलवे सुरक्षा को लेकर मुजफ्फरपुर में आरपीएफ और जीआरपी मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है। तुर्की, कुढ़नी और गोरौल सहित मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर, सीतामढ़ी और समस्तीपुर रेलखंड पर रेल यातायात में बाधा न हो, इसके लिए आरपीएफ की विशेष टीमों की तैनाती की गई है। आंदोलकारियों को चेतावनी दी गई है कि वे जंक्शन परिसर, प्लेटफार्म या रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन न करें। रेलवे गुमटियों पर भी सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।