MUZAFFARPUR : लोकसभा चुनाव को लेकर 325 हिस्ट्रीशीटरों पर अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए) के तहत कार्रवाई होगी। पुलिस की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर डीएम की हरी झंडी मिल गई है। अब सभी हिस्ट्रीशीटरों को नोटिस भेजा गया है।

उन्हें डीएम के कोर्ट में हाजिर होकर अपना हलफनामा देना होगा। साथ ही हर तिथि पर डीएम कोर्ट में हाजिरी लगानी अनिवार्य होगी। लोस चुनाव के दौरान इन हिस्ट्रीशीटरों से पुलिस को मतदान में गड़बड़ी की आशंका होने पर सीसीए के तहत उन्हें निरुद्ध किया जा सकता है। प्रशासन उन्हें जिला बदर भी कर सकता है। जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर इस कार्रवाई में शामिल हैं। जिन हिस्ट्रीशीटरों पर सीसीए लगाया गया है, उसमें 185 शराब धंधेबाज हैं। चुनाव को प्रभावित करने में सबसे अधिक शराब धंधेबाज पर आशंका है। आचार संहिता लागू होने के बाद चलाए जा रहे अभियान में गंडक और बूढ़ी गंडक नदी किनारे 65 जगहों पर शराब निर्माण की भट्ठी ध्वस्त की गई और 150 लीटर से अधिक शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाला तरल जावा नष्ट किया गया है। मतदान अवधि में देसी शराब सबसे अधिक खतरनाक माना जाता रहा है।

जिले में सबसे अधिक सिवाइपट्टी थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर पर सीसीए लगा है। इसके अलावा सकरा, मोतीपुर, कटरा, अहियापुर, सदर और कांटी इलाके के हिस्ट्रीशटर शामिल हैं। इन इलाकों में शराब के धंधेबाज भी अधिक सक्रिय रहे हैं। अपराधियों में हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, अपहरण आदि के कई कांडों में चार्जशीटेड आरोपितों पर सीसीए लगा है।

Source : Hindustan

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD