बिहार के मुजफ्फरपुर में शिक्षा विभाग ने एक अहम फैसला लिया है। जिसके तहत अब जिले में सुबह 9:30 से संध्या 4 बजे तक कोचिंग संस्थानों में कक्षाएं संचालित नही हो सकेगी।
दरअसल, कोचिंग संस्थाओं के किसी भी समय चलने से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति लगातार कम हो रही हो रही थीं। जिसको ध्यान में रखकर शिक्षा विभाग को कड़ा फैसला लेना पड़ा। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सभी कोचिंग संस्थानों को पत्र जारी कर दिया है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस अवधि में यदि कोई कोचिंग संस्थान खुला पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सुबह 9:30 से 4 बजे तक जिले में सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में कक्षाओं का संचालन होता है, ऐसे में इस अवधि में कोई भी कोचिंग संस्थान संचालित नहीं किए जाएंगे। यदि किसी ने आदेश की अनदेखी की तो उनको सख्त परिणाम भुगतने पड़ेंगे। कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई के लिए धावा दल का गठन किया जाएगा।