मुजफ्फरपुर, 11 अगस्त 2024 – सावन के पवित्र महीने में भगवान शंकर के भक्तों की सेवा को लेकर एक विशेष पहल की गई। रविवार को ‘एक प्रयास मंच’ के द्वारा राजकीय मारवाड़ी मध्य विद्यालय, पुरानी बाजार में निशुल्क कांवड़िया शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा, “सावन महीना भगवान शंकर का प्रिय महीना माना जाता है। उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ का मुजफ्फरपुर में भक्तों पर विशेष कृपा बनी रहती है। जो भी बाबा के दरबार में आते हैं, वे खाली हाथ नहीं लौटते। यही कारण है कि सैकड़ों किलोमीटर दूर पहलेजा घाट से जलबोझी कर पैदल यात्रा करते हुए भक्त बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करने आते हैं। इन कांवड़ियों की सेवा करना, मानो भगवान शंकर की सेवा करना है।”
शिविर में कांवड़ियों के लिए प्राथमिक उपचार, बिस्किट, चॉकलेट, लस्सी, और फल की व्यवस्था की गई। इस आयोजन का उद्देश्य कांवड़ियों को सुविधा प्रदान करना और उनकी यात्रा को सहज बनाना था।
कार्यक्रम में राजकीय मारवाड़ी मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेनू श्रीवास्तव, शिक्षा सेवक राजेश रजक, रिशु, धीरज, विक्रम, अंकुर, आयुष राज, शिवम, और संजय रजक सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
संजय रजक ने आगे कहा, “कांवड़ियों की सेवा भगवान शंकर की सेवा के समान है, और यह मंच हमेशा इस तरह की सेवाओं के लिए तत्पर रहेगा।”
शिविर के आयोजन से कांवड़ियों में उत्साह देखा गया, और सभी ने इस पहल की सराहना की।