नल जल योजना या नगर निगम के सप्लाई पाइप से प्रत्येक घर में पानी कनेक्शन देने के लिए मंगलवार से शहर में महाअभियान चलाया जायेगा। 15 जुलाई तक चलाये जाने वाले इस अभियान में शहरवासियों को फ्री में पानी का कनेक्शन दिया जायेगा। इसके बाद कनेक्शन लेने के लिए 2500 रुपये शुल्क जमा करना होगा। नगर आयुक्त ने जल संयोजन महाअभियान का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि शहर के सभी 49 वार्डों में पानी कनेक्शन से वंचित घरों को कनेक्शन दिया जायेगा। इसके बाद लोग यह नहीं कहेंगे कि उन्हें मौका नहीं मिला।
नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि नल जल योजना का हर वार्ड में निरीक्षण किया गया है। इसमें स्पष्ट हुआ है कि बहुत-से घरों में ठेकेदारों ने कनेक्शन नहीं दिया है। घर के बाहर ही पाइप छोड़ दिया है। उन सभी घरों में कनेक्शन दिया जायेगा।
Source : Hindustan