साहेबगंज के शातिर कुंदन भगत का गिरोह उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में सोना लूटकांड को अंजाम दे चुका है। उत्तराखंड के देहरादून के राजपुर रोड स्थित रिलायंस शो-रूम में बीते नौ नवंबर को कुंदन भगत के गिरोह ने 20 करोड़ का सोना लूटा था। इससे पहले पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, यूपी और हरियाणा में भी गिरोह सोना लूट चुका है। गिरोह अब तक 40 करोड़ रुपये से अधिक के सोना लूटकांड को अंजाम दे चुका है।

उत्तराखंड एसटीएफ ने बीते नौ नवंबर को हुई लूट में तकनीकी सर्विलांस के जरिए साहेबगंज के गिरोह का सुराग ढूंढ़ा। इसके बाद बिहार एसटीएफ और राजेपुर ओपी पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। राजेपुर में उत्तराखंड एसटीएफ के पहुंचने की जानकारी मिलते कुंदन भगत अपने तीन अन्य साथियों के साथ भागना चाहा। राजेपुर के बलथी चौक के पास पुलिस टीम ने स्कॉर्पियो का पीछा कर सभी को धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा होने के बाद पश्चिम बंगाल की एसटीएफ भी पूछताछ के लिए मुजफ्फरपुर पहुंची। पश्चिम बंगाल के नदिया व हुगली में सोना लूटकांड में गिरोह ने संलिप्तता स्वीकारी है। टीम ने एक ट्रॉली बैग, लूटा गया आभूषण भी बरामद किया है।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

बलथी में एसटीएफ ने साहेबगंज के मधबुनी निवासी कुंदन भगत, राजेपुर ओपी के बलथी नरसिंह निवासी आशीष कुमार, सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाने के बसंतपुर निवासी अखिलेश कुमार और पटना फुलवारीशरीफ निवासी आदिल खां को दबोचा है। चारों से एसटीएफ ने साहेबगंज के बलथी निवासी छोटू राणा के संबंध में भी पूछताछ की। कुंदन भगत ने गिरोह में शामिल वैशाली, पटना, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के चार अन्य साथियों का नाम भी बताया है। देहरादून में शो-रूम में लूट के सीसीटीवी फुटेज में भी चारों शातिर पहचाने गए। आदिल व आशीष रैक से सोना निकालकर बैग में रखते हुए दिख रहे हैं।

देहरादून में लूट की एफआईआर राजपुर रोड स्थित रिलायंस शो-रूम के मैनेजर सौरभ अग्रवाल ने कराई थी। उसने देहरादून पुलिस को बताया था कि बीते नौ नवंबर की सुबह करीब 1020 बजे शो-रूम खुलते ही चार हथियारबंद अपराधी शो-रूम में घुसे। कर्मचारियों और वहां मौजूद पांच ग्राहकों को गन प्वाइंट पर ले लिया। कर्मचारियों से मारपीट करते हुए सोने व हीरे के आभूषण निकलवाए। लुटेरे खुद भी गहने बैग में भरने लगे। सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को टाई टैग से पीछे में हाथ बांधकर किचेन में बंद कर दिया। आधा घंटे के अंदर निकलने पर गोली मार देने की धमकी दी। इसके बाद लुटेरे सोने व हीरे के आभूषण लेकर फरार हो गए।

सोना लूटने वाले गिरोह के चार शातिरों को उत्तराखंड की पुलिस ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया। यहां से चारों को उत्तराखंड ले जाने का तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड का आदेश लिया गया है। उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून के कोतवाली थाना स्थित राजपुर रोड स्थित रिलायंस शो-रूम से 20 करोड़ रुपये के सोना के आभूषण लूटकांड में संलिप्तता की जानकारी कोर्ट और राजेपुर ओपी पुलिस को दी है। उत्तराखंड में कोर्ट में पेशी के बाद चारों को पूछताछ के लिए रिमांड पर देहरादून पुलिस लेगी।

उत्तराखंड एसटीएफ ने छापेमारी में सहयोग मांगा था। राजेपुर ओपी और साहेबगंज थाने की पुलिस के सहयोग से देहरादून में हुए आभूषण लूटकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर उत्तराखंड पुलिस चारों को साथ ले गई। पूछताछ में पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम भी पहुंची थी।- राकेश कुमार, एसएसपी

Source : Hindustan

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD