मुजफ्फरपुरवासियों के लिए गर्व की बात है! श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) के सर्जिकल विभाग में एक नई ऊर्जा और नई सोच के साथ प्रो. डॉ. सुशांत शर्मा ने मुखिया (HOD) के रूप में कार्यभार संभाला है। खास बात यह है कि वे इस पद पर नियुक्त होने वाले सबसे युवा प्रमुख हैं, जो न सिर्फ़ उनके लिए बल्कि पूरे मुजफ्फरपुर के लिए गर्व की बात है।

मुजफ्फरपुर से एम्स दिल्ली तक का सफर

डॉ. शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा मुजफ्फरपुर में हुई और इसके बाद उन्होंने रांची व दिल्ली के प्रतिष्ठित AIIMS जैसे संस्थानों में अपनी सेवाएं दीं। अपने अनुभव और ज्ञान से उन्होंने ना सिर्फ़ मरीज़ों का इलाज किया, बल्कि मेडिकल शिक्षा को भी नई दिशा देने का कार्य किया।

SKMCH में बदलाव की पहल

HOD बनने के बाद डॉ. शर्मा ने बताया कि सर्जिकल विभाग में तत्काल पीजी की सिर्फ दो सीटें हैं, लेकिन वे इसे बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं। उनका मानना है कि उच्च स्तरीय मेडिकल शिक्षा के लिए सिर्फ़ थ्योरी नहीं, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी उतनी ही जरूरी है।

शिक्षा और सेवा दोनों में समर्पित

डॉ. शर्मा का विशेष फोकस छात्रों को प्रैक्टिकल अनुभव देने पर है। उन्होंने कहा, “मेरा उद्देश्य है कि छात्र यहां से सिर्फ़ डिग्री लेकर न जाएं, बल्कि वो यहां रहकर सीखें, समझें और एक बेहतरीन डॉक्टर बनें।”

मुजफ्फरपुर के लिए गौरव का क्षण

डॉ. शर्मा की यह नियुक्ति न सिर्फ़ SKMCH के लिए बल्कि पूरे मुजफ्फरपुर जिले के लिए गर्व का विषय है। एक स्थानीय छात्र का देश के बड़े संस्थानों से होते हुए फिर से अपने शहर में सेवा देना प्रेरणादायक है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD