मुजफ्फरपुर-हाजीपुर समेत चार रेलखंडाें पर हर आधे घंटे पर साेनपुर मंडल मेमू ट्रेनाें का परिचालन करेगा। इसका डायग्राम बनाकर स्वीकृति के लिए हाजीपुर मुख्यालय काे भेजा गया है। साेनपुर मंडल ने यात्रियाें की सुविधा और लेट-लतीफी से बचाने के लिए यह नई नीति बनाई है। मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के लिए दाे स्पेशल मेमू ट्रेन हर दिन आठ फेरा लगाएगी। इसी तरह हाजीपुर से पाटलिपुत्र व पटना के लिए अलग स्पेशल ट्रेनें भी 16 फेरा लगाएंगी। इस तरह मुजफ्फरपुर से पटना जाना आसन हाे जाएगा। इसके अलावा हाजीपुर से वाया शाहपुर पटाेरी-बराैनी व मुजफ्फरपुर से वाया समस्तीपुर-बराैनी रेलखंड पर भी 4 स्पेशल मेमू ट्रेन 16-16 फेरा लगाएगी। अब साेनपुर मंडल के इस नए प्रस्ताव से स्पष्ट है कि मुजफ्फरपुर से बराैनी, समस्तीपुर, हाजीपुर व पटना जाना सड़क मार्ग से भी अधिक सुगम हाे जाएगा।

Image result for HAJIPUR JUNCTION"

 

16 की जगह 8 बोगियों की चलाई जाएगी मेमू

ADRM के अनुसार अभी मंडल के अधीन 36 मेमू व 14 डेमू ट्रेनें चल रहीं। बावजूद यात्रियाें काे हर दिन लेटलतीफी झेलनी पड़ती है। इन ट्रेनाें के लंबे लिंक के कारण लेट हाेने से सप्ताह में दाे दिन रद्द भी करनी पड़ती है। बार-बार हंगामा हाेता है। इसे लेकर DRM अनिल गुप्ता ने नया डायग्राम हाजीपुर मुख्यालय काे स्वीकृति के लिए भेजा है। इसके अनुसार 16 बाेगियाें की जगह 8 की मेमू ही चलाई जाएगी। यह हर आधे घंटे पर खुलेगी। मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के लिए जाे मेमू खुलेगी उसका लिंक पटना व पाटलिपुत्र के मेमू से किया गया है, ताकि यात्री हाजीपुर में दूसरी स्पेशल ट्रेन से पटना जा सके। इसी प्रकार पटना से हाजीपुर आनेवाली मेमू का लिंक बराैनी व मुजफ्फरपुर आनेवाली से जाेड़ा गया है, ताकि पटना या पाटलिपुत्र से आने -जाने वाले यात्री आसानी से मुजफ्फरपुर आ सकें।

गांव-गांव हाेगा कनेक्ट, 20% आमदानी बढ़ने की है उम्मीद

ADRM पीके सिन्हा ने बताया कि नए डायग्राम से परिचालन से ट्रेनें लेट नहीं हाेंगी और र कैंसिल भी नहीं हाेंगी। इससे यात्रियाें में विश्वास बढ़ेगा। वहीं रेलवे की 20 प्रतिशत तक आमदानी बढ़ जाएगी। बस के डेली पैसेंजर का रुख ट्रेन की ओर  बढ़ेगा। ये ट्रेनें सभी हाॅल्ट व स्टेशनाें पर रुकेगी। इससे गांव-गांव का कनेक्ट रेलवे से होगा। बता दें कि इन रुटाें में अभी जाम में घंटाें फंसने के बाद भी बस यात्रा लाेगाें की मजबूरी बनी हुई है।

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.