मुजफ्फरपुर के बैरिया से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं। अक्सर पत्नी के बारे में सुना जाता हैं कि वह अपने पति के जेब से पैसे चुराती हैं लेकिन बैरिया से को मामला सामने आया हैं वह उल्टा हैं। बैरिया पठानटोली मोहल्ला निवासी सुनीता देवी के पति ने अपनी पत्नी के ही खाते से 2.5 लाख रुपये लूट लिए।
साइबर फ्रॉड में अहियापुर पुलिस ने उसके पति आशीष रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। आशीष ने पत्नी के बैंक खाते का फर्जी ढंग से मोबाइल पर यूपीआई अकाउंट बनाया था।यूपीआई से मोहल्ले के सीएसपी संचालक के खाते पर पत्नी के खाते से रुपये भेजकर आशीष ने निकासी की थी।
सुनीता को इस मामले की जानकारी नहीं थी।उसने इस बाबत जब अपने पति से पूछा तो पति ने पैसे निकालने से इंकार कर दिया था। उसके बाद सुनीता ने इस मामले में अहियापुर थाने में साइबर फ्रॉड की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने जब इस मामले की तहकीकात की तो दोषी उसका पति निकला। सुनीता ने पुलिस को बताया कि उसके ससुर सेल टैक्स विभाग से रिटायर हुए थें तो उन्होंने ही उसे 2.5 लाख रुपए दिए थें। जिसे उसने अपने बैंक अकाउंट में डाल रखा था।