मुजफ्फरपुर शहर में अब दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठे हुए व्यक्ति को भी हेलमेट लगाना पड़ेगा, नहीं तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा। अब पीछे बैठे हुए व्यक्ति को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, अगर कोई नहीं लगाएगा तो उसका चालान काटा जाएगा। बता दें कि चालान ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों तरह से काटा जाएगा।
जुर्माने के बारे में जानकारी शहर के सभी ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात जवानों को दे दिया गया है। एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर ट्रैफिक थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने शहरवासियों से हेलमेट लगाने की अपील की है। धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर के लोगों में स्मार्ट ट्रैफिक सेंस विकसित किया जा रहा है।
शहर के 8 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू होने के बाद दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्य हो गया है। अगर फिर भी पीछे बैठने वाला व्यक्ति हेलमेट नहीं लगता है तो उसे चालान भरना पड़ेगा।
सोमवार को मोतीझील ओवरब्रिज पर बिना हेलमेट के चल रहे 35 बाइक सवारों का चालान काटा गया। मंगलवार को यानी आज और ज्यादा सख्ती बरती जाएगी।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏