अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में रविवार को दिल दहलाने वाली घटना घटी, जब घर के दरवाजे पर खेल रहे तीन वर्षीय मासूम टुकटुक के ऊपर तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलट गया। घटना में टुकटुक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल एसकेएमसीएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टुकटुक सुदीश कुमार गुप्ता का बेटा था।

हादसे में ई-रिक्शा में सवार एक महिला सहित तीन यात्री भी घायल हो गए, जिनका इलाज स्थानीय डॉक्टर के पास कराया गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ई-रिक्शा चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लिया है।

मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खेल रहा था, तभी लापरवाह तरीके से चलाए जा रहे ई-रिक्शा ने दरवाजे पर पलटकर हादसे को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपित ई-रिक्शा चालक नाबालिग है।

मेडिकल ओपी के प्रभारी गौतम कुमार साह ने बताया कि चालक को हिरासत में लिया गया है और ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बच्चे की मौत से घर में मातम छा गया है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD