लोकसभा सीट मुजफ्फरपुर में बीजेपी प्रत्याशी अजय निषाद ने हम पार्टी के उम्मीदवार राजभूषण चौधरी को चार लाख से अधिक वोट से हराया। अजय को 659833 और राजभूषण को 254832 वोट मिले।
जॉर्ज फर्नाडिस ने भेदा था कांग्रेस का किला, जेल में रहते जीते थे चुनाव
इमरजेंसी से पहले मुजफ्फरपुर कांग्रेस के अभेद्य किले के रूप में जाना जाता था। 1952 से लेकर 1971 तक हुए 5 आम चुनावों में हर बार जीत कांग्रेस के हाथ लगी। आपातकाल के बाद 1977 में हुए पहले आम चुनाव में मजदूरों की लड़ाई लड़ने वाले नेता जॉर्ज फर्नाडिस ने कांग्रेस का किला भेद दूसरी बार संसद पहुंचे। डाइनामाइट केस में जेल में बंद होने के कारण वे एक बार भी अपने निर्वाचन क्षेत्र नहीं गए। लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी।
20 सालों से एनडीए का दबदबा
मुजफ्फरपुर सीट पर पिछले 20 सालों से एनडीए का दबदबा रहा है। 1999 से लेकर 2014 तक चार आम चु्नावों में 3 बार जदयू और एक बार भाजपा को जीत मिली। 1999, 2004 और 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से यहां जदयू अपना प्रत्याशी उतारा और तीनों बार उसे जीत मिली। 2014 में जदयू एनडीए से अलग थी और भाजपा ने पहली बार इस सीट से अपना उम्मीदवार खड़ा किया था।
Input : Dainik Bhaskar