अग्निपथ याेजना के खिलाफ चल रहे आंदोलन काे देखते हुए मंगलवार काे भी पैसेंजर व इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन नहीं हाेगा। पूर्व मध्य रेलवे ने एहतियातन सभी पैसेंजर ट्रेन व इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है। वहीं, मेल-एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन साेमवार की रात 8 बजे के बाद शुरू कर दिया गया। साेमवार की रात 8.20 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से पहली ट्रेन मुजफ्फरपुर-बलसाड रवाना हुई।
मंगलवार काे मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा काेलकाता जाने वाली साप्ताहिक 15272 ट्रेन अपने निर्धारित समय से रवाना हाेगी। वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी सहित लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से खुलेगी।
हालांकि, सीतामढ़ी से आनंद विहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस, रक्साैल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस, दरभंगा से सिकंदराबाद जाने वाली 17008 एक्सप्रेस, जयनगर से हावड़ा जाने वाली 13032 एक्सप्रेस सहित 9 एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार काे भी रद्द रहेगी। ट्रेन का रैक उपलब्ध नहीं हाेने के कारण दानापुर तथा पटना से लंबी दूरी की खुलने वाली 23 ट्रेनें मंगलवार काे भी रद्द रहेगी।
Source : Dainik Bhaskar