अगर आप खुले में मीट-मछली बेच रहे है तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि अब यदि आप खुले में मीट मछली बेचते पाए गए तो आप पर जुर्माना लग सकता है और इसके लिए बकायदा चार टीमें भी बनाई गई हैं।
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर शहर में सार्वजनिक जगहों पर कचरा फेंकने या खुले में मीट-मछली आदि बेचने पर नगर निगम जुर्माना वसूलेगा।निगम क्षेत्र में अंचल स्तर पर कार्रवाई की जायेगी। इसे लेकर नगर आयुक्त के तरफ से शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया हैं। खुले में बिक्री करने वालों पर कार्रवाई के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। जिसके प्रभारी अजय कुमार, कमल किशोर, नवीन कुमार और रामलला शर्मा को बनाए गए है।
नगर आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि हर टीम को दो से तीन अंचल दिए गए हैं। साथ ही कार्रवाई के संबंध में रोज रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया गया है। इन टीमों को सड़कों पर अतिक्रमण, निर्माण सामग्री या कचरा रखने और प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ भी कार्रवाई की जिम्मेवारी सौंपी गई हैं।