मुजफ्फरपुर के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। जिले के सदर अस्पताल परिसर में 28.84 करोड़ रुपये से मॉडल अस्पताल समेत चार भवनों का निर्माण किया जाएगा।जिसे पूरा करने का लक्ष्य दो साल रखा गया है।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्माण कार्य में तेजी लाने लाने को कहा जाए।
बता दें कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांस्बिलिटी फंड से आवंटित 5 करोड़ 81 लाख 48 हजार रुपये से तीन भवनों का निर्माण होना है। जिसमें चार मंजिल वाला विश्राम सदन, एक मंजिल वाला बहुद्देश्यीय भवन व एक इनक्यूबेशन सेंटर शामिल है। बहुद्देश्यरीय भवन में सभागार बनाया जायेगा। वहीं विश्राम सदन में 100 बेड होंगे जिससे मरीजों के परिजनों के ठहरने में कठनाई ना हो।
इसके अतिरिक्त बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से आवंटित 23 करोड़ 3 लाख से अधिक रुपये से दो मंजिला मॉडल अस्पताल का निर्माण होगा। मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन को मॉडल अस्पताल व शेष तीन भवनों के निर्माण की रिस्पॉन्सबिलिटी टेली कम्यूनिकेशन कंस्लटेंट को सौंपी गई है। अभी सदर अस्पताल परिसर में मॉडल अस्पताल व विश्राम सदन के लिए दीवार का निर्माण कार्य हो रहा है।