एनएचएआई ने अपने उत्तर बिहार के पीआईयू (प्रोजेक्ट इम्प्लिमेंटेशन यूनिट) में बदलाव किया है। मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए दरभंगा व मुजफ्फरपुर पीआईयू को मर्ज कर दिया है। एनएचएआई का मुजफ्फरपुर कार्यालय अब दरभंगा शिफ्ट होगा। वहीं से मुजफ्फरपुर व दरभंगा के कार्यों का संचालन व निगरानी होगी।

एनएचएआई ने प्रशासनिक व मानव संसाधन के दृष्टिकोण से दरभंगा व मुजफ्फरपुर पीआईयू को मर्ज करने का आदेश दिया है। इसके तहत मुजफ्फरपुर के भगवानपुर स्थित एनएचएआई का कार्यालय अब बंद हो जाएगा। यहां के सभी अधिकारी व कर्मचारी दरभंगा शिफ्ट हो जाएंगे। एनएचएआई ने इस आशय का आदेश बुधवार को ही जारी किया है।

एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि दरभंगा व मुजफ्फरपुर पीआईयू में योजनाओं की संख्या कम रह गई है। इससे दो पीआईयू का अस्तित्व में रहने से मानव बल की कमी तो हो ही रही थी, प्रशासनिक दृष्टकोण से भी संचालन कठिन हो रहा था। उन्होंने बताया कि अब दोनों पीआईयू मर्ज किए गए हैं। कार्यालय का संचालन दरभंगा से किया जाएगा और रामप्रीत पासवान को वहां का परियोजना निदेशक बनाया गया है।

मुजफ्फरपुर पीआईयू एनएचएआई के मुजफ्फरपुर डिविजन के अधीन अभी कई योजनाएं थीं। इनमें पैकेज फोर का एनएच 119 डी जो समस्तीपुर से दरभंगा है, मुजफ्फरपुर -बरौनी फोरलेन का काम व एनएच 77 जो कि मुजफ्फरपुर सोनबरसा खंड पड़ता है। मुजफ्फरपुर डिविजन की इन तीनों योजनाओं का क्रियान्वयन, संरक्षण व नियंत्रण अब दरभंगा से होगा।

दरभंगा पीआईयू दरभंगा पीआईयू के अधीन अब एनएच 28 जो गोपालगंज से मुजफ्फरपुर तक है और मुजफ्फरपुर से पूर्णिया तक एनएच 57 प्रोजेक्ट चल रहा है। इसके अलावा गोरखपुर से सिल्लीगुड़ी प्रोजेक्ट है।

जो सीतामढ़ी व मधुबनी जिले में चल रहा है। दरभंगा पीआईयू के पास तीसरा प्रोजेक्ट मझौली-चोरौत 527 सी सड़क है तो मुजफ्फरपुर के मझौली से नेपाल सीमा तक जाती है।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *