अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड में शुक्रवार की रात अ’पराधियों ने पेशकार के पुत्र की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। बाइक सवार न’काबपो’श अ’पराधी घ’टना को अंजाम देकर जीरोमाइल की तरफ भाग गए। गो’ली सिर में सटाकर मा’री गई थी। उसे एसकेएमसीएच ले जाया गया जहां देखते ही चिकित्सकों ने मृ’त घोषित कर दिया। उसकी पहचान अहियापुर साधु गाछी शेखपुर के अरविंद शरण के पुत्र विनीत कुमार उर्फ सानू (30) के रूप में हुई है। उसके पिता समस्तीपुर के रोसड़ा कोर्ट में पेशकार हैं।

विनीत स्नातक का छात्र था। मूल रूप से सीतामढ़ी के नानपुर का रहने वाला था। घटना की सूचना पर अहियापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय और मनियारी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार एसकेएमसीएच पहुंचे। पुलिस की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। अस्पताल में विनीत के दोस्त और कुछ परिचित लोग पहुंचे। स्वजनों को सूचना दे दी गई है। वे लोग रोसड़ा से निकल चुके हैं।

मोबाइल पर आई थी कॉल

विनीत अपने साथियों के साथ अखाड़ाघाट में बातचीत कर रहा था। बारिश के कारण वह रुका था। जब बारिश थमी तो घर जाने को बाइक से निकला। तभी उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आया। अपने साथी गुड्डू को बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूर आगे बढ़ा तभी बाइक सवार दो अपराधी उसके बगल में पहुंचे। पीछे बैठे अपराधी ने पिस्टल निकाली और विनीत के सिर में चलते-चलते गोली मार दी। वह लड़खड़ाकर बाइक से गिरा। इसके बाद भी उसने हिम्मत दिखाई और बाइक उठा ली। लेकिन, फिर वह अचेत होकर गिर गया। उसके साथियों ने उसे एसकेएमसीएच पहुंचाया।

पूर्व में चली थी गोली

पुलिस पूछताछ में परिचितों ने बताया कि उसे अनिकेत नामक युवक से हत्या की धमकी भी कई दिनों से मिल रही थी। विनीत पर एक साल पूर्व तत्कालीन अहियापुर थानाध्यक्ष सोना प्रसाद के कार्यकाल के दौरान उसपर गोली चली थी। गोली उसके हाथ में लगी थी। इस मामले में अहियापुर थाने में तैनात दारोगा नरेंद्र कुमार ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सभी बिंदुओं को जोड़कर पुलिस जांच में जुट गई है।

इस बारे में एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि हत्या की घटना घटी है। आपसी विवाद में घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शीघ्र ही आरोपितों की गिरफ्तारी होगी।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.