मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक बोलेरो चालक से लूट की वारदात हुई। घटना रात करीब 10 बजे की है जब मधौल निवासी उत्कर्ष कुमार बोलेरो से घर लौट रहे थे। रास्ते में अनंत खरौनी के पास तीन युवकों ने लिफ्ट मांगी और सरैया चौक तक जाने की बात कही। करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद युवकों ने हथियार दिखाकर बोलेरो और मोबाइल लूट लिया। उत्कर्ष को जबरन नीचे उतारकर तीनों अपराधी गाड़ी लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मानवीय व तकनीकी अनुसंधान शुरू किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात 2 बजे तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान पारू थाना क्षेत्र के केशोपुर बभनगांव निवासी दिनेश और धर्मवीर के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूटी गई बोलेरो, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि तीसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD