मुजफ्फरपुर जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया पर अमर्यादित पोस्ट/टिप्पणी के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सतत निगरानी रखी जा रही है। (1) pic.twitter.com/ebgc20Qti0— Muzaffarpur Police (@MuzaffarpurPol3) September 29, 2023
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के दरघा गांव का रहने वाला मोहम्मद आकिब सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और देश के बारे में अनाप शनाप लिखता रहता था। हिंदू धर्म के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करता था। जैसे ही यह मामला सामने आया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को दबोच लिया।
वहीं अब पुलिस हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ कर रही है। उसके फोन में सोशल मीडिया पर कई भड़कीले पोस्ट मिले है। जिसमें उसने पीएम मोदी, हिंदू धर्म के देवी देवताओं के खिलाफ भद्दी टिप्पणी किया है। ये सब देखने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में लग गई है।
इस पूरे मामले पर डीएसपी पूर्वी सहित अख्तर ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट कथित युवक द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिन लोगों ने ये पोस्ट शेयर किया होगा और इसपर आपत्तिजनक टिप्पणी की होगी उसके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा कर माहौल खराब करने वाले को पुलिस नहीं छोड़ेगी।