MUZAFFARPUR : नए साल के पहले दिन सोमवार को मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान बड़ी संख्या में चेन स्नेचर भी घुस गईं। महिला का चेन खींचने के बाद पुलिस ने तीन महिलाओं को मौके से पकड़ लिया। उनके पास से चोरी की हुई चेन बरामद की गई। पुलिस ने जब तीनों से कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने 7 और महिलाओं के बारे में बताया।
जिसके बाद 7 अन्य महिलाएं भी पकड़ी गईं। सभी चेन स्नेचर को नगर थाना लाकर देर शाम तक पूछताछ की गई। पुलिसिया पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वो यूपी के खलीलाबाद की रहने वाली है। सभी 31 जनवरी को गोरखपुर से ट्रेन पकड़ कर मुजफ्फरपुर जंक्शन आईं और सुबह में मंदिर के बाहर उमड़ी भीड़ में शामिल हो गईं।
सभी मौका पाते ही चेन खींचने के जुगत में लगी हुई थी। एक 20 वर्षीय महिला ने चेन खींचा और उसे पीछे खड़ी अपनी गिरोह की दूसरी महिला को थमाया फिर बाद में दूसरी ने तीसरी महिला को पकड़ा दिया। एक महिला का चेन खींचा गया तो वो जोर से चिल्लाई फिर पुलिस हरकत में आई। मौके पर मौजूद पुलिस ने पीछे खड़ी महिला को पकड़ा तो उसने बाकी का नाम बताया। बाद में उन्होंने 7 अन्य महिलाओं का नाम बताया। महिला चेन स्नैचर ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि बाबा गरीबनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। इस वजह से गोरखपुर से महिला चेन स्नैचर गिरोह की महिलाएं यहां पर पहुंचतीं हैं। मौका देखकर वो चेन लेकर गायब हो जाती है।
Source : Hindustan