होली और शबे बारात को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसको लेकर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। दोनों त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए कई अहम कदम उठाए गए है। अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। सभी मुख्यालय में ही मौजूद रहेंगे। विशेष परिस्थिति होने पर ही अधिकारियों और कर्मियों को छुट्टी दी जाएगी। इसके अलावा कलेक्ट्रेट के गोपनीय शाखा में आधा दर्जन कर्मियों को तैनात किया गया है।
त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चौक-चौराहों व गलियों में पुलिस बाइक से पेट्रोलिंग करेगी। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण चौक- चौराहों पर मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे। खासकर लहेरिया कट बाइकर्स विशेष निगरानी में रहेंगे। बाइक पर तीन लोगों की सवारी व कार आदि पर ओवर लोडिंग करने पर चालक का लाइसेंस रद्द कर किया जाएगा। इसके लिए डीटीओ व ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दे दिया गया है।
शहरी क्षेत्र की मॉनिटरिंग कंपनीबाग स्थित आईसीसी भवन से की जाएगी। साफ–सफाई, बिजली आपूर्ति व चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त रखने का आदेश दिया गया है। अग्निशामक व खाद्य निरीक्षक को चौकस रहने के लिए कहा गया है।