मुजफ्फरपुर में रविवार को भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र का है। जहां पर बाइक सवार को बचाने की कोशिश में बस ने ऑटो को रौंद दिया। इसमें ऑटो रिक्शा सवार चार लोगों की मौत हो गई। सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल के मुताबिक घटना सुजावलपुर में हुई है जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्रभारी राजू कुमार पाल ने जानकारी दी कि ऑटो रिक्शा सवार समस्तीपुर जा रहे थे। वहीं इस घटना के बाद लोग शव को नहीं छू रहे थे। मृतक के परिजन शव को किसी को उठाने नहीं दे रहे थें। जिक्से बाद मानवता दिखाते हुए सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने खून से लतपथ शव को गोद में उठाकर एसकेएमसीएच भेजा। इससे थाना प्रभारी की वर्दी भी खून से लथपथ हो गई। इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं माना और घटना स्थल पर देर रात तक डटे रहे।
इस दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने बवाल मचाया। 1 घंटे बाद सकरा थाना एसआई आशीष ठाकुर व रविकांत ने सभी बस में बैठे यात्री को सही सलामत बाहर निकाला। बाहर निकालते समय कई बार दोनों पुलिस कर्मी को उग्र भीड़ का सामना भी करना पड़ा लेकिन उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते है हुए भी सभी यात्री को बस से सुरक्षित बाहर निकाला।
महिला यात्रियों ने सकरा थाना के पुलिस जवानो को की तारीफ
घटना के समय बस में बैठी महिला यात्री सबिता परमार में कहा की पुलिस हम लोगों के लिए आज भगवान का रूप थी। अगर आज पुलिस न होतीं तो और समय पर नही आती तो उग्र भीड़ आवेश में आकर बस को जला देते। वही पुलिस ने सभी यात्री को सुरक्षित उग्र भीड़ से बस से निकाला जिसके बाद सभी टूरिस्ट महिला ने पुलिस जवान की तारीफ की।