मुजफ्फरपुर जिले में एक्टिव अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस अलग-अलग तरीके ढूंढ रही है। इसी कड़ी में शातिर चुन्नू ठाकुर सहित आधा दर्जन अपराधियों पर इनाम की घोषणा की जायेगी। इन शातिर अपराधियों की सूचना देने वालों को तीन-तीन लाख रुपये इनाम दिया जायेगा।
बता दें कि इनाम की सूची में शहर के गन्नीपुर का रहने वाला राकेश उर्फ चुन्नू ठाकुर, ब्रह्मपुरा झिटकहिया का शातिर पवन भगत, आशुतोष शाही हत्याकांड का नामजद आरोपी रणंजय उर्फ ओंकार, समस्तीपुर कल्याणपुर का निवासी रमेश ठाकुर, मनियारी थाना के माधोपुर का अरविंद राय, साहेबगंज का छोटू सिंह उर्फ प्रताप राणा का नाम शामिल हैं।
एसएसपी राकेश कुमार ने शुक्रवार को इस प्रस्ताव को मुख्यालय भेजा है। इन सभी अपराधियों पर आर्म्स एक्ट, हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। ये सभी अधिकतर मामलों में फरार चल रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वैशाली जिले के बदमाशों की सूचना देने पर भी इनाम का प्रस्ताव भेज दिया गया है। विभिन्न थाना क्षेत्रों के लगभग एक दर्जन बदमाशों के खिलाफ 50-50 हजार रुपये इनाम का प्रस्ताव एसपी ने आईजी कार्यालय भेजा है। इसमें सराय का रहने वाला अंकित कुमार, महुआ का चंदन सिंह, रमेश राय, बिदुपुर का अनुज कुमार आदि शामिल है।