बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में अपराधियों ने दो दिन पहले बैंक लूट के प्रयास में होमगार्ड के जवान को गोली मारकर रायफल लूट ली थी। इसी घटना में रविवार की सुबह अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से कांटी थाना के साइन गांव के रहने वाले रंजीत नामक अपराधी घायल हो गया। इसमें उसके पांव में दो गोली लगी है।

बता दें कि कांटी थर्मल पावर के पीछे मधुकर छपरा गांव के चवर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें घायल रंजीत कुमार को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इस दौरान पुलिस ने होमगार्ड जवान भोला राय से लूटी गई राइफल और तीन गोलियां भी बरामद कर ली है जबकि दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और कांटी इंस्पेक्टर बाल बाल बचे। उन्हें अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली लग सकती थी। मुठभेड़ की पुष्टि एसएसपी राकेश कुमार ने की है। बता दें कि भोला राय कांटी थाना में पदस्थापित हैं और अभी उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक साइन गांव की घेराबंदी करके छापेमारी की गई थी। रंजन और रंजीत नाम के अपराधी ने पुलिस घेराबंदी तोड़कर फायरिंग की। उन्हें सरेंडर करने के लिए चेताया गया लेकिन इसके बावजूद वो पुलिस पर गोली चलाते रहे। इसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें से एक अपराधी के पांव में गोली लगी।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD