हाजीपुर, पाटलिपुत्र के रास्ते चलायी जा रही मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 30 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। रेलवे द्वारा दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधाजनक आवागमन के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ अन्य ट्रेनों की परिचालन अवधि में वृद्धि भी की जा रही है।
इस कड़ी में, हाजीपुर, पाटलिपुत्र के रास्ते मुजफ्फरपुर और पुणे के मध्य चलायी जा रही 05289/05290 मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 9-9 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 30 दिसंबर, 2024 तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
• गाड़ी संख्या 05289: मुजफ्फरपुर-पूणे स्पेशल, विस्तारित अवधि के साथ, 02.11.2024 से 28.12.2024 तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 21:15 बजे खुलकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर के रास्ते सोमवार को 05:35 बजे पुणे पहुंचेगी।
• गाड़ी संख्या 05290: पूणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल, विस्तारित अवधि के साथ, 04.11.2024 से 30.12.2024 तक प्रत्येक सोमवार को पुणे से 06:30 बजे खुलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते मंगलवार को 15:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर और पुणे के बीच कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौण्ड और हडपसर शामिल हैं।
इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 और तृतीय इकॉनोमी वातानुकूलित श्रेणी के 14 कोच शामिल हैं।
इस जानकारी के साथ, यात्रियों को अपने सफर की योजना बनाने में आसानी होगी और उन्हें रेलवे द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।