छठ को लेकर बढ़ी रेल टिकट की कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने कार्रवाई तेज कर दी है। आरपीएफ ने ऑपरेशन उपलब्ध के तहत मुजफ्फरपुर समेत पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों के आसपास से 58 दलालों को गिरफ्तार किया है।
बीते 11 अक्टूबर को टिकटों की कालाबाजारी में लिप्त दलालों, आईआरसीटीसी के एजेंटों व ट्रेवल एजेंसियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चला। इस दौरान एक दिन में कुल 55 केस दर्ज कर 58 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई। गिरफ्तार टिकट दलालों से एक लाख 64 हजार रुपये के 94 यात्रा टिकट बरामद किए गए। ये टिकट आने वाले समय के लिए बुक कराए गए थे। पुरानी तिथि के बुक करीब 23.5 लाख रुपये के 1650 टिकट भी मिले। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभियान जारी रहेगा।
आरपीएफ ने ट्रेवल एजेंसी से एक को किया गिरफ्तार
आरपीएफ के नारायणपुर अनंत पोस्ट की टीम ने बुधवार को पूसा स्टेशन के पास ट्रेवेल एजेंसी से टिकट दलाल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार केशव कश्यप समस्तीपुर के बैनी थाना के रेपूरा का निवासी है। उसके पास से 22 हजार 887 रुपये के 12 टिकट बरामद किए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव ने पुष्टि की।
Source : Hindustan