Home MUZAFFARPUR मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने मई महीने में हासिल की बड़ी सफलता, 48...

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने मई महीने में हासिल की बड़ी सफलता, 48 शराब अभियुक्तों को भेजा जेल

1444
0

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने मई महीने में बड़ी सफलता हासिल की है। 13 जून यानी कि मंगलवार को रेल पुलिस मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित की गई अपराध गोष्ठी में मई महीने की कार्रवाई का पूरा लेखा-जोखा सामने रखा गया। मई महीने की आंकड़ों की बात करे तो रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने शानदार सफलता हासिल की है। मई महोने में 168 कांड प्रतिवेदित हुआ है। इसके अलावा 115 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 93 वारंट तथा 34 कुर्की जप्ती का निष्पादन किया गया है।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 88 वाहनों से दंड स्वरूप 49,500 रुपये वसूला गया है। कोटपा अधिनियम के तहत 16 व्यक्तियों से 3200 दंड स्वरुप लिया गया है। वहीं यदि शराबकांड की बात करे तो मई महीने में कुल 84 कांड प्रतिवेदित हुआ है। 270.060 लीटर देशी शराब और 406.195 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस मामले में 48 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अपहरण सह पॉस्को के तहत 1 अभियुक्त , चोरी के 7 कांड में 8 अभियुक्त और विविध श्रेणी के 1 अभियुक्त को सश्रम कारावास एवं अर्थ दण्ड की सजा न्यायलय द्वारा दिलवाई गई है।

वहीं मद्यनिषेध अधिनियम के तहत दर्ज कांड में एक अभियुक्त को 5 साल सश्रम कारावास एवं एक लाख रूपया अर्थ दण्ड सहित शराब पीने वाले 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से एक व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है जबकि 4 को जिला दण्डाधिकारी से फाईन कराया गया है।

nps-builders

Previous articleमांझी का मन तो इधर-उधर डोलता रहता है… राजद ने संतोष सुमन के इस्तीफे पर साधा निशाना
Next articleबिहार सरकार ने विधायकों के लिए बढ़ाई विकास निधि, हर साल मिलेंगे 4 करोड़ रुपये
All endings are also beginnings...