देशस्तर पर जारी स्मार्ट सिटी की मासिक रैंकिंग में मुजफ्फरपुर की स्थिति में हर महीने सुधार हो रहा है। फरवरी में 53वां स्थान प्राप्त हुआ है। जनवरी की रैंकिंग में शहर 55वें स्थान पर था। बीते दिसंबर में रैंकिंग 82वीं थी। शानदार प्रदर्शन करते हुए सूबे के चार स्मार्ट सिटी में मुजफ्फरपुर की रैंकिंग नंबर एक हो गई है।
देश स्तर पर जारी मासिक रैंकिंग में बिहारशरीफ को 56 वां स्थान, भागलपुर को 58वां व पटना को 69वां स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले महीने भागलपुर नंबर-1 पर था। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार योजनाओं की स्थिति व भुगतान के ग्राफ पर हर महीने अब केंद्र सरकार की ओर से स्मार्ट शहरों की रैंकिंग जारी होती है। फिलहाल शहरी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 18 प्रोजेटक्ट पर काम चल रहा है। रैंकिंग में सुधार के लिए हाल में चेक काटने का टारगेट तय कर दिया गया था। बीते जनवरी में स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध निदेशक की ओर से 33 करोड़ का चेक काटा गया। प्रतिदिन एक करोड़ खर्च करने का टारगेट तय किया गया है। स्मार्ट सिटी लि. के अनुसार स्मार्ट प्रोजेक्ट पर अब तक 110 करोड़ की राशि खर्च हो चुकी है। वर्तमान में सीवरेज लाइन, सड़क-नाला, पांच चौराहों पर सौंदर्यीकरण, आईसीसीसी भवन, म्यूनिसिपल शॉपिंग मार्ट, स्पोर्ट्स स्टेडियम आदि पर काम चल रहा है।
पटना विभागीय व केंद्रीय स्तर पर जो गाइड लाइन प्राप्त हुआ है। उसी के अनुसार स्मार्ट सिटी से जुड़े कार्यों को तेजी से पूरा कराने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। लगातार रैंकिंग में सुधार हो रहा है। आगे भी यह रफ्तार बनी रहे, इस पर काम चल रहा है।- विवेक रंजन मैत्रेय, नगर आयुक्त
Source : Hindustan