अगस्त में मानसून सक्रिय है। लो प्रेशर बनने से 26 अगस्त तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में अति भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 26 और 27 अगस्त तक भारी बारिश होने का अनुमान है।

May be an image of text

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त तक सामान्य से 110 फीसदी अधिक बारिश जिले में हो चुकी है। 22 अगस्त तक 207.72 एमएम बारिश होनी थी, लेकिन अबतक 437.56 एमएम बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से करीब 229.84 एमएम अधिक है। मानसून की सक्रियता से अनुमान है कि सामान्य से 300 एमएम से अधिक बारिश हो सकती है। सोमवार की देर रात से लेकर सुबह तक तेज बारिश हुई। इसके बाद मंगलवार की सुबह से लेकर देर रात रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के बाद मौसम काफी खुशनुमा हो गया। देर रात से लेकर मंगलवार की शाम सात बजे तक 39 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सरैया में 126, गायघाट में 60.2, कुरहनी में 48.6 और मुसहरी में 38.6 एमएम बारिश हुई।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

semi-automatic-water-level-controller-v-skart

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD