Home MUZAFFARPUR स्मार्ट बिजली मीटर से मुजफ्फरपुरवासी परेशान….पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने केंद्रीय ऊर्जा...

स्मार्ट बिजली मीटर से मुजफ्फरपुरवासी परेशान….पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से की शिकायत

2574
0
muzaffarpur-now-muz-now
muzaffarpur-now-muz-now

मुजफ्फरपुर के लोग इस समय स्मार्ट प्रीपेड मीटर से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर से जुड़ी समस्याओं को अबतक दूर नहीं किए जाने पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से शिकायत की है।

सुरेश शर्मा ने आरके सिंह को जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कुछ महीनों से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। इसे रिचार्ज करने में बिजली उपभोक्ताओं को पूर्व के मीटर से चार से दस गुना ज्यादा भुगतान करना पड़ता हैं।

इस बात की शिकायत लगातार एनबीपीडीसीएल के कार्यालय में की जा रही है। समस्या को लेकर कंपनी के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शिकायतों का निष्पादन करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन अबतक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है। इस वजह से बिजली उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी है।

nps-builders

Previous articleमेडिकल स्टोर की मनमानी पर लगेगी लगाम, जितनी जरूरत उतनी ही गोली खरीदने की होगी आजादी
Next article60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
All endings are also beginnings...